इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को लेकर पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जोस बटलर वनडे और टी20 में अभी तक के इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। नासिर हुसैन के इस बयान से वर्ल्ड कप से पहले जोस बटलर का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ सकता है।
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की टीम को भरोसा है कि वो अपने वर्ल्ड कप खिताब की रक्षा करने में कामयाब रहेंगे। वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मुकाबला भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जोस बटलर से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
जोस बटलर अब तक के सबसे बेस्ट लिमिटेड ओवर्स के बल्लेबाज हैं - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन के मुताबिक जोस बटलर की भूमिका आगामी वर्ल्ड कप में काफी अहम रहने वाली है। इसके अलावा जो रूट भी इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। उन्होंने डेली मेल से बातचीत के दौरान कहा,
जोस बटलर इंग्लैंड के सबसे महान लिमिटेड ओवर्स के खिलाड़ी हैं। हालांकि 50 ओवरों की क्रिकेट में जीत हासिल करने के लिए एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो पूरी टीम को साथ में लेकर चले। ऐसे में जो रूट की भी भूमिका काफी अहम हो जाती है। इंग्लैंड की टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और भारत में जीत हासिल करने के लिए आपको इसकी जरूरत होती है।
इंग्लैंड की टीम 2023 वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन आ रही है। उन्होंने 2019 में पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी और उनकी कोशिश लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर होगी। CWC में टीम की कप्तानी जोस बटलर करने वाले हैं और उनके अलावा टीम में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, जो रूट समेत कई इम्पैक्ट प्लेयर्स शामिल हैं। वो अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाले हैं।