5 best overseas players available in IPL 2025 Mega Auction for captaincy: IPL में अक्सर देखा गया है कि टीमें विदेशी कप्तान नियुक्त करती हैं। हालांकि, अब तक केवल तीन ही विदेशी कप्तान अपनी टीम को चैंपियन बना सके हैं और वो तीनों ही ऑस्ट्रेलियन थे। शेन वॉर्न ने पहले और एडम गिलक्रिस्ट ने अपने दूसरे सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। डेविड वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं।
हालांकि, कई बार विदेशी कप्तान होने का टीम को नुकसान भी होता है। IPL 2025 की नीलामी में विदेशी कप्तानी के अच्छे विकल्प मौजूद होंगे। आइए जानते हैं कि उनमें से बेस्ट पांच कौन से विकल्प हैं।
#5 सैम करन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन अच्छे लीडर हैं। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में उन्होंने पंजाब किंग्स की 11 मैचों में कप्तानी की जिसमें से पांच जीते और छह हारे। इंग्लिश क्रिकेट के अनुभवी लोग उनकी लीडरशिप स्किल को काफी तवज्जो देते हैं और उन्हें बेन स्टोक्स जैसा बताया जाता है। एक युवा लीडर का होना टीम के लिए लाभकारी हो सकता है, जो अपनी टीम उदाहरण के साथ लीड करे।
#4 केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था। तब टीम में डेविड वॉर्नर नहीं थे। 18 पॉइंट्स के साथ टीम ने टॉप फिनिश किया था। विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स ने विपक्षी टीमों को अपनी गेंदबाजी से एकदम परास्त कर दिया था। उन्होंने कप्तान के तौर पर 46 में से 22 मैच जीते। टी20 में उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल जरूर खड़े होते हैं, लेकिन उनकी कप्तानी स्किल को लेकर कोई संकोच नहीं है।
#3 फाफ डू प्लेसी
इस साल फाफ डू प्लेसी ने सेंट लूसिया किंग्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताया है। SA20 में भी उनकी टीम नॉकआउट में खेली थी। 40 की उम्र होने के बावजूद उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग शानदार है। वह आक्रामक ओपनर हैं और किसी भी टीम में फिट बैठ सकते हैं। IPL में उन्होंने 50 प्रतिशत मैच जीते हैं। वह किसी ऐसी टीम के कप्तान बन सकते हैं जो किसी युवा लीडर को तैयार करने की कोशिश कर रही हो। पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने वाले डू प्लेसी पर IPL में भी फ्रेंचाइजी ध्यान लगाकर बैठी होंगी।
#2 एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम के लिए आईपीएल में पिछले दो सीजन बतौर बल्लेबाज खास नहीं रहे। हालांकि, कप्तान के तौर पर उन्होंने SA20 में अपनी टीम को दो खिताब जिताए हैं। हाल ही में वो दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक भी ले गए थे। मार्करम की हालिया फॉर्म खराब है, लेकिन इसके बावजूद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वो टी20 के काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और अपनी कप्तानी की काबिलियत भी साबित कर चुके हैं।
#1 जोस बटलर
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान जोस बटलर हैं और अपने देश को टी20 वर्ल्ड कप भी जिता चुके हैं। वह लगातार प्रेशर का सामना करते हैं और उनकी बल्लेबाजी भी कमाल की है। बटलर के पास लगातार अर्धशतक या शतक लगाने की क्षमता है। आक्रामक ओपनर होने के अलावा विकेटकीपर और जिसकी कप्तानी स्किल भी अच्छी हो ऐसा खिलाड़ी आखिर किसे नहीं चाहिए होगा। नीलामी में कई टीमें बटलर के पीछे आ सकती हैं।