जोस बटलर की कप्तानी पर मंडराया खतरा, इंजरी की वजह से प्रमुख टूर्नामेंट से भी हुए बाहर!

India v England: Semi-Final - ICC Men
जोस बटलर की कप्तानी जा सकती है

Jos Buttler Injury and Captaincy Details : इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जोस बटलर इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से वो द हंड्रेड टूर्नामेंट के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर की कप्तानी भी जा सकती है।

Ad

द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए जोस बटलर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि अब खबर आ रही है कि वो इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक बटलर कम से कम 6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है और जोस बटलर का इस सीरीज में खेलना भी काफी मुश्किल है। वो काफ इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से फिट होने में उन्हें टाइम लग सकता है।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद जोस बटलर पर गिर सकती है गाज

इसके अलावा जोस बटलर की कप्तानी भी जा सकती है। इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की उनसे और हेड कोच मैथ्यू मॉट से इस बारे में बात कर सकते हैं। इंग्लैंड का प्रदर्शन हाल ही में वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था। टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में छठे पायदान पर रही थी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो सेमीफाइनल तक गए थे, जहां पर उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने इसके बाद जोस बटलर के लिए जो फीडबैक दिया था, वो पॉजिटिव नहीं रहा था। माना जा रहा है कि जोस बटलर खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर 2022 के टी20 वर्ल्ड कप को छोड़ दिया जाए तो जोस बटलर का प्रदर्शन कप्तान के तौर पर उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से इंग्लैंड की टीम अब किसी दूसरे विकल्प के बारे में सोच सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कप्तानी में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications