जोस बटलर ने आईपीएल में दर्शकों के नहीं होने को लेकर बयान दिया है। जोस बटलर ने कहा कि दर्शकों के नहीं होने से डर दूर हो जाता है। इसके अलावा जोस बटलर ने क्राउड को मिस करने की बात भी कही। जोस बटलर ने दर्शकों को आईपीएल के लिए अहम बताया। राजस्थान रॉयल्स की टीम दो मैच लगातार जीतने के बाद तीसरा मुकाबला हार गई थी।
जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल में एक चीज अहम होती है और वह है दर्शक। हम क्राउड मिस करते हैं लेकिन खिलाड़ियों को इसका अभ्यस्त होने में समय लग रहा है। क्राउड पीछे होने के बारे में उन्होंने कहा कि इससे डर खत्म हो जाता है और नए खिलाड़ियों को इससे फायदा हुआ होगा क्योंकि उनके पीछे दर्शक नहीं होते। जोस बटलर ने दर्शकों को जरूरी बताया।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
जोस बटलर देरी से जुड़े
जोस बटलर इंग्लैंड में खेलने के बाद आईपीएल के लिए यूएई आए थे लेकिन उन्हें छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना पड़ा था। यही कारण रहा कि उन्हें टीम के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि बाद में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते हुए देखा गया। अपने परिवार के साथ आए जोस बटलर ने कहा कि मैं टूर्नामेंट के लुत्फ़ उठा रहा हो
हालांकि आईपीएल के इस सीजन में बटलर का बल्ला नहीं चला है। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने बढ़िया खेल दिखाय है। उन्हें सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में जीत मिली थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को केकेआर के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। जिस दिन बटलर का बल्ला चलेगा उस दिन विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी होगी और उन्हें इसका हल निकालना होगा।
बेन स्टोक्स की गौर मौजूदगी में बटलर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम का काफी दारोमदार माना जा सकता है। बटलर तूफानी खेल के लिए ही जाने जाते हैं।