मैं एक लाख लोगों के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित था, जोस बटलर ने धुआंधार पारी के बाद दिया बयान

जोस बटलर ने धुआंधार शतकीय पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
जोस बटलर ने धुआंधार शतकीय पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के सामने खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो एक लाख लोगों के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित थे और इसी वजह से खुद के ऊपर कंट्रोल नहीं रख सके।

दरसअल आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं मैच के दौरान पूरा स्टेडियम भरा नजर आया। जोस बटलर इतने बड़े क्राउड के सामने खेलकर काफी उत्साहित थे।

मैं इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखकर उत्साहित हो गया - जोस बटलर

मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से बातचीत में उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सामने खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। जोस बटलर ने कहा,

मैं इस स्टेडियम में आकर खेलने के लिए काफी उत्साहित था क्योंकि यहां पर 1 लाख लोगों की क्षमता है। मेरे हिसाब से मैदान का माहौल काफी शानदार था। दो साल से हम खाली स्टेडियम में खेल रहे थे, लेकिन लोगों से भरे फुल स्टेडियम में खेलना ही वास्तविक आईपीएल है। मैं काफी उत्साहित हो गया और कंट्रोल नहीं कर सका।

आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में जोस बटलर ने नाबाद शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्होंने सिर्फ 60 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। बटलर इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरैंज कैप उनके ही नाम है। वो इस सीजन 16 मैचों में 58.86 की औसत से 824 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 151.47 का रहा है।

Quick Links