इंग्लैंड (England Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बताया है कि वो टी20 क्रिकेट में ओपन करते वक्त सबसे ज्यादा किस चीज पर ध्यान देते हैं। बटलर के मुताबिक वो स्ट्राइक रेट को काफी ज्यादा महत्व देते हैं और हर एक गेंद पर कुछ ना कुछ रन बनाना चाहते हैं ताकि उनका स्ट्राइक रेट कम ना हो।
जोस बटलर टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। अभी तक कई बेहतरीन पारियां उन्होंने अपने टी20 करियर में खेली हैं। यही वजह है कि इस फॉर्मेट में उनका औसत 50.94 का है। वो काफी बेहतरीन साबित हुए हैं।
जोस बटलर ने कहा कि वो अपने स्ट्राइक रेट को काफी ज्यादा महत्व देते हैं
जोस बटलर ने कहा कि वो अपने स्ट्राइक रेट पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं क्योंकि इससे उन्हें बैटिंग में सुधार करने का मौका मिलता है। इसके अलावा वो ये भी देखते हैं कि किस जगह पर कौन सी रणनीति अपनानी है। बटलर के मुताबिक वो प्रोडक्टिव होना चाहते हैं।"
द टेलीग्राफ से बातचीत में बटलर ने कहा "मैं स्ट्राइक रेट पर काफी ज्यादा ध्यान देता हूं। अपने दिमाग में मैं ये सोचता हूं कि कितना प्रोडक्टिव मैं हो सकता हूं। मैं हर एक गेंदबाज या हर एक गेंद पर प्रोडक्टिव होना चाहता हूं। इससे मुझे ओपनिंग बल्लेबाज होने में मदद मिलती है।"
आपको बता दें कि जोस बटलर इस वक्त इंग्लैंड की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग विभाग में जोस बटलर की एक अहम भूमिका है। उनके तेज खेल के कारण रॉयल्स को मजबूती मिलती है। हालांकि आईपीएल के सेकेंड हाफ में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था और राजस्थान रॉयल्स का परफॉर्मेंस भी काफी खराब रहा था।