जोस बटलर ने अपनी ड्रीम वनडे इलेवन में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का किया चयन, विराट कोहली को नहीं मिली जगह

England v New Zealand - 4th Vitality T20I
England v New Zealand - 4th Vitality T20I

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने ड्रीम वनडे इलेवन के पहले पांच प्लेयर्स का चयन किया है और उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के दिग्गज खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। जोस बटलर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का तो चयन किया है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को उन्होंने अपनी इस टीम में नहीं रखा है।

जोस बटलर ने सबसे पहले अपनी टीम के खिलाड़ी आदिल रशीद का चयन किया है जो एक जबरदस्त लेग स्पिनर हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वो भारतीय पिचों पर काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। पिछले वर्ल्ड कप के दौरान आदिल रशीद ने 11 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का चयन किया है जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। पिछले वर्ल्ड कप के दौरान डी कॉक ने 3 अर्धशतक लगाए थे जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी शामिल थीं।

जोस बटलर ने रोहित शर्मा का चयन अपनी टीम में किया है

इसके अलावा बटलर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का चयन किया है जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए थे।

बटलर ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का चयन किया है। मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ योगदान देने में माहिर हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड करेगी।

पांचवें खिलाड़ी के तौर पर बटलर ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे का चयन किया है जो इंजरी की वजह से इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। एनरिक नॉर्ट्जे अपनी पेस के लिए जाने जाते हैं और अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now