इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है और उन्हें एक ऐसा बल्लेबाज बताया है जो आसानी से रन बनाता है। राजस्थान रॉयल्स के पेज पर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बटलर ने कहा कि रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। बता दें, सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है और मुंबई का यह खिलाड़ी अकेला ऐसा बल्लेबाज है, जिसने वनडे मैचों में 3 दोहरे शतक जड़े हैं।
जोस बटलर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने रोहित के साथ जो चीजें देखी हैं, उनमें से एक यह है कि वह बड़े रन बनाते हैं और वास्तव में खेल को प्रभावित करते हैं। उन्होंने पिछले साल विश्व कप में 4-5 शतक बनाए होंगे।" रोहित शर्मा ने विश्व कप के 12वें संस्करण के दौरान पांच शतक लगाए थे।
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि आईपीएल के लिए एशिया कप का समय देने के लिए सहमत नहीं होंगे
जोस बटलर ने आगे कहा,"बल्लेबाजी में सरलता, भारत के काफी खिलाड़ियों के पास यह शानदार शैली है। वह लंबे समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे उसकी बल्लेबाजी और बिना किसी प्रयास के लोगों को पस्त करने का उसका तरीका पसंद है।"
भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजों की नई रणनीति के बारे में बात करते हुए जोस बटलर ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ साल पहले लोग भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन रोहित उन पर बड़े शॉट हैं। इसके बाद आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करते हो और वह उसे भी मैदान के बाहर भेज देते हैं।"
इंग्लैड का यह खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बटलर ने कोरोनोवायरस के खिलाफ जंग में योगदान देने के लिए अपनी विश्व कप की जर्सी को बेचकर 65,000 पाउंड जुटाए थे और उसे डोनेट किया था।