साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने जबरदस्त जीत हासिल की और इस जीत में उनके कप्तान जोस बटलर (Jos Butter) का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। टीम को जीत दिलाने के बाद जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुरूआती झटकों के बाद इतना बड़ा स्कोर बनाना काफी शानदार रहा।
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
जोस बटलर ने धुआंधार पारी से टीम को दिलाई जीत
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन तक ही 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 232 रनों की बेहतरीन धुआंधार साझेदारी की। जोस बटलर ने 127 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 131 रन बनाए। मैच के बाद जोस बटलर ने अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जीत के साथ समापन करना काफी शानदार रहा। पहले मैच में रन चेज के आखिरी 10-15 ओवरों के अलावा हमने शानदार क्रिकेट खेली। दोनों ही टीमें इस मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं। हमने 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे और उसके बाद 346 रन बनाना काफी शानदार रहा। हमने पार्टनरशिप बनाने पर जोर दिया जिससे चीजें आसान हो गईं। यहां पर बाउंड्री उतनी बड़ी नहीं थी और हमारी बल्लेबाजी में गहराई थी। जोफ्रा आर्चर ने नई और पुरानी गेंद दोनों से बेहतरीन गेंदबाजी की। हेनरिक क्लासेन के विकेट ने मैच का पासा पलट दिया।