इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी धुआंधार पारी और टीम को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बटलर ने कहा कि उन्हें इन रनों की सख्त जरूरत थी और आज का ये मैच जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी था और हमने करके दिखाया।
एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में वापसी भी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में सिर्फ 202 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 32.5 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम करन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में 45 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत दिला दी। इसके साथ ही बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 5 हजार रन वनडे में पूरे कर लिए हैं। अब उनके नाम 180 मुकाबलों की 153 पारियों में 5022 रन हो गए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 39.85 की रही, जबकि स्ट्राइक रेट 117.14 का है। वहीं, उनके बल्ले से 11 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 162 का है।
मुझे काफी समय से रनों की तलाश थी - जोस बटलर
जोस बटलर ने मैच के बाद अपनी इस धुआंधार पारी और टीम को मिली जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैं कुछ रन की तलाश में था। क्रीज पर आखिर तक टिके रहने से मदद मिली। मैं काफी समय से खेल रहा हूं और 5 हजार रन बनाना काफी शानदार है। सैम करन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वो बेहतरीन कैरेक्टर हैं जो चुनौतियों से घबराते नहीं हैं। हमारे लिए ये मैच जीतना जरूरी था और हमने वही किया।