इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बटलर ने कहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी खेल सकते थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) नजदीक है और इसी वजह से वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। बटलर के मुताबिक वो खुद को पूरी तरह से फिट रखना चाहते थे।
जोस बटलर ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन वहां पर वो एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल सात टी20 मुकाबले खेले गए थे लेकिन उनमें से बटलर एक भी मैच का हिस्सा नहीं थे। बटलर को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वो पूरी पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेले थे।
मैं कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता था - जोस बटलर
हालांकि अब जोस बटलर इंजरी से ठीक हो चुके हैं। बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में हिस्सा ले सकते हैं। ये मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाना है। उन्होंने इस मैच से पहले अपनी फिटनेस को लेकर कहा,
अब मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। पाकिस्तान में अच्छी तरह से मैंने रिहैब किया था। शायद मैं पहले भी खेल सकता था लेकिन वर्ल्ड कप नजदीक होने की वजह से रिस्क नहीं लेना चाहता था।
जोस बटलर की अगर बात करें तो वो इंग्लैंड के ना केवल कप्तान हैं बल्कि टीम के एक अहम खिलाड़ी भी हैं। इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। बटलर को अगर इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 बैटर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उनके पास अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 92 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 142.6 की स्ट्राइक रेट से 2227 रन बनाए हैं।