जेसन रॉय को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की जानकारी देना...जोस बटलर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जेसन रॉय को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है
जेसन रॉय को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है

आगामी वर्ल्ड कप टीम से जेसन रॉय (Jason Roy) को इंग्लैंड टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। डेविड मलान और हैरी ब्रूक के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से जेसन रॉय को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इसको लेकर टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उन्हें जेसन रॉय को बताना था कि वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं और ये काफी मुश्किल काम था।

इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने एक बड़ा बदलाव करते हुए सभी को चौंकाया है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर हैरी ब्रूक को जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर करने का कठिन फैसला लिया।

मुझे ये चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी - जेसन रॉय

जेसन रॉय को टीम से बाहर किए जाने की जानकारी कप्तान जोस बटलर को देनी थी और बटलर और जेसन रॉय अच्छे दोस्त भी हैं। इस बारे में बटलर ने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि ये आसान काम था। एक कप्तान के तौर पर ये मेरे काम का एक हिस्सा है जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। भले ही वो मेरे दोस्त हों या ना हों लेकिन ये काम सही नहीं लगता है। हालांकि ये मेरी जिम्मेदारी थी कि उन्हें ये खबर दूं। वो मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और इसी वजह से उन्हें इस बारे में बताना काफी मुश्किल फैसला था। हालांकि वो रिजर्व में जरूर रहेंगे।

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने हाल ही में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखना काफी मुश्किल हो गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now