जोस बटलर के सामने होंगे जोफ्रा आर्चर, दिग्गज बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर जोस बटलर की प्रतिक्रिया
जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर जोस बटलर की प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लंबे समय के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं। वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) में खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में जोफ्रा आर्चर एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा हैं। वहीं उनके कमबैक को लेकर पार्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जोफ्रा आर्चर के कमबैक से वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Ad

जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2021 से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। बीच में उन्होंने वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए वो लंबे समय के बाद अपना कमबैक कर रहे हैं।

जोफ्रा आर्चर की वापसी से मैं काफी एक्साइटेड हूं - जोस बटलर

वहीं जोस बटलर ने आर्चर की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। बटलर खुद साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और उनका सामना आर्चर से हो सकता है। उन्होंने टीम के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा,

आपको पता है कि मैं जोफ्रा आर्चर को पिच पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इंजरी की वजह से वो काफी लंबे समय से बाहर हैं और इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान होने के नाते मैं उनको मैदान में देखना चाहता हूं। मैं उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। दुनिया में हर किसी फैंस के लिए ये एक ट्रीट है कि इतना बेहतरीन प्लेयर मैदान में वापस आ रहा है। उनका सामना करने के लिए हमें अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा क्योंकि वो एक सुपरस्टार प्लेयर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications