जोस बटलर ने वनडे और टी20 की कप्तानी से टेस्ट करियर पर पड़ने वाले असर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Netherlands v England - 1st One Day International
Netherlands v England - 1st One Day International

इंग्लैंड (England Cricket Team) के वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी की वजह से उनके टेस्ट करियर पर असर पड़ सकता है। जोस बटलर ने ये भी कहा कि वनडे और टी20 उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

नीदरलैंड्स के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद इयोन मोर्गन ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था। मोर्गन काफी समय से अपनी फॉर्म के साथ जूझ रहे थे। इससे उनके ऊपर दबाव भी बन रहा था। ऐसे में उन्होंने खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया। मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर अब इंग्लैंड के नए वनडे और टी20 कप्तान हैं।

व्हाइट बॉल की कप्तानी मेरी पहली प्राथमिकता है - जोस बटलर

बटलर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा 'सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मेरा पूरा ध्यान इस वक्त केवल इसी पर है और आगे जो चुनौतियां हैं उसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।'

बटलर ने आगे कहा 'मेरे हिसाब से कप्तानी काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है और इसके लिए आपको पूरा टाइम चाहिए। टेस्ट टीम में मेरी जगह पर सवाल हो सकते हैं। जब तक कोई मुझे टीम के लिए चुनना ना चाहे मैं इसमें वापसी नहीं कर सकता हूं। मुझे मेरिट के आधार पर टीम से बाहर किया गया था। एशेज सीरीज में मेरा परफॉर्मेंस खराब रहा था और इस वक्त मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं। टीम इस वक्त काफी बेहतरीन खेल रही है और इसीलिए मुझे नहीं लगता है कि उन्हें और किसी प्लेयर्स की जरूरत है।'

Quick Links

Edited by Nitesh