Jos Buttler second consecutive fifty in Abu Dhabi T10: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समय अब नजदीक आ चुका है और इससे पहले सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को लुभाने में लगे हुए हैं, क्योंकि इसका फायदा उन्हें नीलामी के दौरान हो सकता है। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर भी इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया है। इस बीच यह खिलाड़ी अबू धाबी टी10 लीग में हिस्सा ले रहा है और अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुनिश्चित कर रहा है कि उन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिले। बटलर ने जारी अबू धाबी टी10 में अभी तक दो ही मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने दोनों बार बल्ले से कमाल करते हुए अर्धशतक जड़े हैं।
जोस बटलर के बल्ले से आया लगातार दूसरा पचासा
अजमान बोल्ट्स के खिलाफ डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 20 रन से जीत दर्ज की, जिसमें जोस बटलर के बल्लेबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 137/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अजमान बोल्ट्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 117/3 का ही स्कोर बना पाई। डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के बल्ले से आए, जिन्होंने 22 गेंदों में 60 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके और छह जबरदस्त छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी 18 गेंदों में नाबाद रहकर 42 रन बनाए।
इससे पहले जोस बटलर ने चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ भी एक जबरदस्त पारी खेली थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। बटलर ने 24 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे और टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया था।
IPL 2025 में मिल सकती है बड़ी रकम
सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाले आईपीएल 2025 के लिए जिन स्टार खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी, उसमें एक नाम जोस बटलर का भी है। बटलर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है और उनके लिए कम से कम 10 करोड़ की कीमत तय मानी जा रही है। इसके पीछे बटलर का बहुगुणी होना है। वह विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपिंग और कप्तानी का भी विकल्प प्रदान करते हैं। ऐसे खिलाड़ी की तलाश कई फ्रेंचाइजी को है और इसका फायदा बटलर को मिल सकता है।