IND vs ENG: T20I सीरीज में इन 6 खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, मोहम्मद शमी बनाम जोस बटलर का मुकाबला होगा सुपरहिट!

जोस बटलर और मोहम्मद शमी
जोस बटलर और मोहम्मद शमी

IND vs ENG T20I Series Players Battles to Watch Out: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड की गिनती टी20 फॉर्मेट की दो मजबूत टीमों के तौर पर होती है, ऐसे में इसमें फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर करने वाले हैं। दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। आइए देखते हैं कि वो कौन से 6 खिलाड़ी हैं, जिनके बीच सीरीज के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

3. वरुण चक्रवर्ती vs फिल साल्ट

वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और 12 विकेट झटके थे। इस दौरान वह एक 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे थे। हाल ही में खेलेगी गई विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में यह स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर था। चक्रवर्ती ने 6 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे। वरुण के खिलाफ धमाकेदार इंग्लिश ओपनर फिल साल्ट का मुकाबला निश्चित रूप से देखने लायक होगा।

फिल साल्ट तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि पावरप्ले में साल्ट, चक्रवर्ती के विरुद्ध किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं। IPL 2024 में चक्रवर्ती और साल्ट एक ही टीम की ओर से खेले थे, ऐसे में ये एक दूसरे की कमजोरी से अच्छे से वाकिफ होंगे।

2. मोहम्मद शमी vs जोस बटलर

इस सीरीज में सभी की नजरें मोहम्मद शमी पर होंगी, जो 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत के लिए मैच खेलने के लिए उतरेंगे। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 में खेला था। सभी इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि शमी इंग्लैंड के घातक बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह से गेंदबाजी करते हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की कोशिश शमी के खिलाफ अटैक करके खेलने की होगी। वो जानते हैं कि शमी किस तरह के खतरनाक गेंदबाज हैं, ऐसे में उनको हल्के में लेना बड़ी गलती साबित हो सकती है।

गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता के साथ शमी बटलर के लिए खतरा बन सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी वापसी पर प्रभाव डालने के लिए उत्सुक होंगे।

1. संजू सैमसन vs जोफ्रा आर्चर

संजू सैमसन इस सीरीज में एक बार फिर से ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में सैमसन का फॉर्म काफी जबरदस्त रहा था। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुई सीरीज में उन्होंने 216 रन बनाए थे। इन्फॉर्म बल्लेबाज सैमसन के लिए जोफ्रा आर्चर को खास प्लान बनान होगा।

आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। वो खतरनाक बाउंसरों के साथ पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, आर्चर चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं, इसलिए सैमसन उन्हें निशाना बनाकर फायदा उठाना चाहेंगे। सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications