India vs England T20I Series: इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है, जहां उसे टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड को सबसे पहले टी20 सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी। इस सीरीज के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि दोनों ही टीमों में कुछ जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने एक अहम जानकारी दी और बताया कि भारत के खिलाफ होने वाले पांच मैचों में इंग्लैंड के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम नहीं संभालेंगे।
इंग्लैंड के स्क्वाड में विकेटकीपिंग के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें खुद कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं। उनके अलावा फिल साल्ट और जैमी स्मिथ भी मौजूद हैं। ये तीनों ही विकेट के पीछे ग्लव्स के साथ जिम्मेदारी निभाने में माहिर हैं। हालांकि, ब्रेंडन मैकुलम ने साफ कर दिया है कि मैकुलम विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और वह मैदान में रहकर कप्तानी करेंगे।
जोस बटलर T20I सीरीज में विकेट के पीछे नहीं संभालेंगे जिम्मेदारी
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए, ब्रेंडन मैकलम ने बताया,
"इस सीरीज में जो एक चीज बटलर नहीं करने जा रहे हैं, वह विकेटकीपिंग हैं। वह मैदान से कप्तानी करेंगे। यह हमारे लिए वास्तव में एक सकारात्मक बात है क्योंकि इससे जोस को गेंदबाज के साथ अंतिम निर्णय लेने का अवसर मिलता है और उस अंतिम क्षण में उस रिश्ते को बनाने का मौका मिलता है, बजाय इसके कि वह 22 गज दूर हो। हमारे पास टीम में शानदार विकेटकीपिंग विकल्प हैं। हमारे पास एक बहुत अच्छा स्क्वाड है, जिसमें लचीलापन है।"
आपको बता दें कि जोस बटलर ने कुछ समय पहले भी संकेत दिए थे कि वह भविष्य में अपने करियर और कप्तानी में बेहतर होने के लिए विकेटकीपिंग छोड़ने का विचार कर सकते हैं। भारत के खिलाफ विकेटकीपिंग ना करने का फैसला शायद अब यह उसी की तरफ कदम बढ़ाने की शुरुआत है। उनके विकल्प के तौर पर फिल साल्ट की दावेदारी मौजूद है, जो बल्लेबाजी से अच्छा कर रहे हैं और विकेट के पीछे भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि भारत के खिलाफ टी20 मैचों में इंग्लैंड की टीम विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपती है।