Rajasthan Royals could buy back 3 released players IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी नजरें अपनी प्लानिंग के तहत खिलाड़ियों को चुनने पर होंगी। राजस्थान रॉयल्स भी कुछ ऐसा ही करने को देख रही होगी।
राजस्थान रॉयल्स ने रिटेंशन में अपने सभी रिटेन खिलाड़ियों को तो तय कर लिया है, जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट करेगी। उनकी नजरों में खुद के द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी भी होंगे। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स हर हाल में वापस खरीद सकती है।
3. युजवेंद्र चहल
आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े विकेट टेकर और सबसे कामयाब गेंदबाज युजवेंद्र चहल की बात ही कुछ और है। वो पिछले कई साल से इस लीग में खेल रहे हैं और अपनी फिरकी से खूब चकमा दे रहे हैं। चहल ने अपनी फिरकी से जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है, लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं दिया। अब रॉयल्स की नजर इस गेंदबाज को मेगा ऑक्शन के दौरान टारगेट करने पर होगी।
2. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के स्पीड स्टार ट्रेंट बोल्ट का जलवा क्रिकेट जगत में सालों से देखा जा रहा है। आईपीएल में बोल्ट ने एक जबरदस्त गेंदबाज के रूप में अपनी छवि बनायी है। वो शुरुआत में अपनी टीम को विकेट दिलाने की काबिलियत रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बोल्ट ये भूमिका पिछले कुछ सालों से लगातार निभा रहे थे लेकिन उन्हें उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब बोल्ट ऑक्शन में उतर रहे हैं और उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच सकती है लेकिन राजस्थान रॉयल्स उन्हें किसी भी सूरत में अपने साथ रखना चाहेगी।
1. जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ 2018 से ही सबसे अहम और प्रभावशाली खिलाड़ी रहे जोस बटलर को इस बार रिलीज कर दिया गया। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने रॉयल्स के लिए बहुत ही बड़ा योगदान दिया है, लेकिन वो इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर सके। अब मेगा ऑक्शन में रॉयल्स की टीम इस इंग्लिश खिलाड़ी को हर हाल में टारगेट करना चाहेगी। बटलर कितने बड़े प्लेयर हैं ये बात राजस्थान रॉयल्स अच्छे से जानती है, ऐसे में वो उन्हें अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहेंगे।