आरसीबी के लिए राहत की खबर, आईपीएल 2023 के दौरान उपलब्ध रहेगा ये दिग्गज तेज गेंदबाज

Nitesh
जोश हेजलवुड ने आईपीएल में खेलने की पुष्टि की
जोश हेजलवुड ने आईपीएल में खेलने की पुष्टि की

आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने कंफर्म किया है कि वो आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा लेंगे। हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे और ना ही वनडे सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। हालांकि अब उन्होंने आईपीएल में भी खेलने की पुष्टि कर दी है।

जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 18.85 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे। यही वजह थी कि आरसीबी ने 7.75 करोड़ की रकम के साथ उन्हें अपनी टीम में बनाए रखा है। सीजन के आगाज से पहले हेजलवुड के फिटनेस को लेकर संशय था लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो आईपीएल में हिस्सा लेंगे।

द एज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'एक टी20 टूर्नामेंट में लगभग छह ओवर हर दूसरे या तीसरे दिन गेंदबाजी करनी होती है। ये एकदम परफेक्ट है।'

आईपीएल 2023 में आरसीबी का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा

आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला 21 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप बी में रखा है, जहां बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ आरसीबी का 1-1 मैच होगा, जबकि ग्रुप ए की टीमों से बैंगलोर 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। आरसीबी की टीम चाहेगी कि इस सीजन जरूर वो टाइटल जीतें और इस सूखे को खत्म करें। टीम के पास कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now