साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं जोश हेजलवुड, इंजरी को लेकर दिया अपडेट

Nitesh
Australia v West Indies - First Test: Day 5
Australia v West Indies - First Test: Day 5

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से वापसी कर सकते हैं।

जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच से पहले ही वो चोटिल होकर बाहर हो गए थे। जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 43 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे मैच में वो नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को बेहतरीन तरीके से जीता।

मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं - जोश हेजलवुड

हालांकि अब हेजलवुड का मानना है कि वो दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं और बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना है। चैनल सेवन से बातचीत में उन्होंने कहा 'आज के ट्रेनिंग सेशन के बाद मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। सबकुछ प्लान के मुताबिक ही हो रहा है। मुझे बस तीन-चार सेशन और बेहतर करना होगा। इसलिए उम्मीद है कि मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। शायद तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलने की वजह से मुझे इतनी इंजरी हो रही है। इसका कोई समाधान निकालना होगा।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी इससे पहले जोश हेजलवुड की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ये ज्यादा गहरी चोट नहीं है और उम्मीद करते हैं कि ज्यादा लंबे समय तक वो अनफिट नहीं रहेंगे। एक या दो हफ्ते में उनके ठीक होने का अनुमान है। हम सबको जोश हेजलवुड के लिए बुरा लग रहा है। उम्मीद करता हूं कि हेजलवुड की इंजरी ज्यादा गहरी नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now