ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और तगड़ा झटका, डे-नाईट टेस्ट मैच से दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर

जोश हेजलवुड भी अब इस मैच से बाहर हो गए हैं
जोश हेजलवुड भी अब इस मैच से बाहर हो गए हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में हो रहे दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) पहले से ही इस मुकाबले से बाहर थे और अब जोश हेजलवुड के बाहर होने से भी टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया और जब उन्होंने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें जोश हेजलवुड का नाम नहीं था। उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में माइकल नीसर को शामिल किया गया है। जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 43 ओवर गेंदबाजी की थी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कमिंस और हेजलवुड एक साथ किसी टेस्ट मैच से बाहर हुए हों। इससे पहले 2021-22 के एशेज टेस्ट सीरीज में भी ये दोनों तेज गेंदबाज एलिडेड टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए थे।

स्टीव स्मिथ कर कर रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी

स्टीव स्मिथ अब लगातार दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं। पिछले साल भी इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ ने डे-नाईट टेस्ट में कप्तानी की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा था कि कमिंस को पूरी तरह से फिट होने के लिए समय ही नहीं मिल पाया।

आपको बता दें कि प्लेयर्स की इंजरी को देखते हुए ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो नए तेज गेंदबाजों लॉन्स मॉरिस और माइकल नीसर को पहले ही टीम में शामिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पर्थ टेस्ट मैच में 164 रनों से बुरी तरह हराया था। अब टीम चाहेगी कि दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए। हालांकि दो मेन गेंदबाजों के नहीं होने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है और कंगारू टीम चाहेगी कि पहली पारी में वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment