ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की शिकायत है और अभी अपनी इस इंजरी से वो उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से अब वो इस टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। पर्थ टेस्ट मैच का वो हिस्सा थे और दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 43 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे मैच में वो नहीं खेल पाए थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भी उनके बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
जोश हेजलवुड को फिट होने में थोड़ा समय लगेगा - जॉर्ज बेली
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड दोनों ही गेंदबाजों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पैट कमिंस ने शनिवार को काफी बेहतरीन लय में गेंदबाजी की और ऐसा लगता है कि वो इस मैच में खेलेंगे। हालांकि जोश हेजलवुड को थोड़े और समय की जरूरत होगी। इसी वजह से हमने माइकल नीसर और लॉन्स मॉरिस को टीम के साथ बनाए रखा है। माइकल ने एडिलेड टेस्ट मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और स्कॉट बोलैंड ने भी प्रभावित किया था। हम उनके परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हैं। लॉन्स काफी एक्साइटिंग क्रिकेटर हैं और टीम के साथ रहने से उन्हें काफी फायदा होगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 419 रनों से बुरी तरह हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथी पारी में 497 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई। अब कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलनी है।