JP Duminy Steps Down As South Africa's White-Ball Batting Coach: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।वहीं इस वक्त साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। क्योंकि टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी ने इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे जेपी डुमिनी पिछले कुछ वक्त से टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी ने अपने पद से दिया इस्तीफाजेपी डुमिनी के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा देने को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने बताया कि“क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है कि जेपी डुमिनी ने निजी कारणों के आधार पर सीएसए के साथ आपसी सहमति के बाद व्हाइट-बॉल बैटिंग कोच के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।“दक्षिण अफ्रीका की टीम में जेपी डुमिनी को साल 2023 में बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें मार्च 2023 में कोचिंग स्टाफ में शामिल किया। डुमिनी के देखरेख में दक्षिण अफ्रीका ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान डुमिनी टीम के साथ नहीं थे, क्योंकि उस वक्त उन्होंने पारिवारिक कारणों के चलते टीम का साथ छोड़ा था। अब दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपने नए बैटिंग कोच की तलाश होगी। ऐसे में जल्द ही इनकी टीम को नए बल्लेबाजी कोच को देखा जा सकता है। इस दिग्गज खिलाड़ी की बात करें तो ये बाएं हाथ का बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए 2004 से 2019 तक खेलता रहा। इन 15 साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान उन्होंने प्रोटियाज टीम के लिए 46 टेस्ट मैच, 199 वनडे मैच के साथ ही 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वो लंबे समय तक टीम के फिनिशर रहे।