पाकिस्तान ने किया नए गेंदबाजी कोच का ऐलान, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज को दी गई जिम्मेदारी

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जुनैद खान (Junaid Khan) को पाकिस्तान अंडर-19 टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। दरअसल रेहान रियाज जो अभी तक अंडर-19 टीम के बॉलिंग कोच थे, उन्होंने फैमिली इमरजेंसी की वजह से वर्ल्ड कप 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है और इसी वजह से जुनैद खान को टीम का अगला कोच नियुक्त किया गया है और अब उनके ऊपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी है।

Ad

जुनैद खान की अगर बात करें तो वो इससे पहले इस्लामाबाद रीजन के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में हनीफ मोहम्मद ट्रॉफी में टीम को अपनी कोचिंग में जीत दिलाई थी। जुनैद खान ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 71 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 76 वनडे मैचों में 110 विकेट उनके नाम हैं। जुनैद खान काफी बेहतरीन गेंदबाज थे लेकिन उनका करियर उतना लंबा नहीं चल पाया।

वर्ल्ड कप में मिली हार के लिए जुनैद खान ने बाबर आजम को ठहराया था जिम्मेदार

जुनैद खान की अगर बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बाबर आजम के अंदर आक्रामकता की कमी है। उन्होंने कहा था,

पैट कमिंस को देखिए, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताया। वह आक्रामक है। विराट कोहली ने भी संघर्ष किया लेकिन उनमें वह आक्रामकता है। एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद वह संघर्ष करते रहे, लेकिन उनका रिकॉर्ड अब भी अच्छा है। लोग कहेंगे कि धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग आक्रामक नहीं थे लेकिन वे जानते हैं कि टीम की अगुवाई कैसे की जाती है। बाबर में ये गुण नहीं हैं। आपको लड़कों को बढ़ावा देने के लिए आक्रामकता दिखाने की जरूरत है। उन्होंने चार साल तक सभी प्रारूपों में कप्तानी की है लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications