सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट गंवा दिया है। हालांकि रोहित शर्मा आउट होने से पहले अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इसे टीम के लिए राहत की बात बता रहे हैं। जस्टिन लैंगर को लगता है कि रोहित शर्मा हमारे लिए खतरा साबित हो सकते थे।
जस्टिन लैंगर ने कहा कि रोहित शर्मा का आउट होना थोड़ी राहत वाली बात है क्योंकि हम जानते हैं कि वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वनडे के ऑल टाइम महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वह आउट नहीं होते तो यहाँ बड़े रन बना सकते थे। हम इस विकेट पर मेहनत कर रहे हैं और हमें वही करने की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
गौरतलब है कि 400 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 52 और गिल ने 31 रन बनाए। रोहित शर्मा ने दोनों पारियों को मिलाकर 78 रन बनाए हैं। अच्छी शुरुआत के बाद वह लम्बा नहीं खेल पाए और दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट हो गए। अब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कन्धों पर भारतीय बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच के चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल बढ़त को 406 रनों तक पंहुचा दी। भारतीय टीम के लिए मुश्किल लक्ष्य सेट करने के बाद उनके गेंदबाजों ने लगातर बल्लेबाजों को परेशान करने का प्रयास किया। अभी भारतीय टीम को जीतने के लिए 309 रन की जरूरत है और रविन्द्र जडेजा चोट के बाद बाहर हैं, ऐसे में टीम इंडिया के लिए स्थिति कहीं से भी अच्छी नहीं कह सकते। भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आ रही है। पांचवें दिन का पहला सेशन अहम होगा।