पता नहीं लग पा रहा है कि इस सीरीज में कौन सी टीम खराब है और कौन सी अच्छी रही है...जस्टिन लैंगर ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
जस्टिन लैंगर ने एक बड़ा बयान इस सीरीज को लेकर दिया है
जस्टिन लैंगर ने एक बड़ा बयान इस सीरीज को लेकर दिया है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को (BGT) लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये सीरीज अभी तक काफी अजोबीगरीब रही है। जस्टिन लैंगर के मुताबिक इस सीरीज में अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि कौन सी टीम बेहतर रही है और कौन सी टीम खराब रही है। इसकी वजह ये है कि जिस भी टीम ने अभी तक तीनों मैचों में टॉस जीता उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टॉस जीता था और उसके बाद वो दोनों ही मैच हार गए। वहीं भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीता और उस मैच में टीम इंडिया को महज तीन दिनों के अंदर ही हार का सामना करना पड़ा था।

SEN WA Breakfast से बातचीत के दौरान जस्टिन लैंगर ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'इस सीरीज में ये काफी असामान्य सी घटना रही है और भारत में पिचों को लेकर काफी बातचीत हो रही है। पहली बात तो ये मैच दो दिन में ही खत्म हो गए। तीन टेस्ट मुकाबले केवल दो से तीन दिन में खत्म हो गए। दूसरी चीज ये है कि जिस भी टीम ने टॉस जीता उसे हार का सामना करना पड़ा।'

पिच की वजह से परफॉर्मेंस का आंकलन करना मुश्किल है - जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर ने आगे कहा 'टीमों ने पहले तीन टेस्ट मैचों में टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पता चलता है कि गेंद समय से पहले ही स्पिन होने लगी। यहां पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिली। इसलिए मुझे नहीं पता कि इस सीरीज में अभी तक कौन सी टीम ज्यादा बेहतर रही है और कौन सी टीम खराब रही है। परफॉर्मेंस का आंकलन करना काफी मुश्किल है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications