भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और कप्तान टेम्बा बवुमा प्रैक्टिस के लिए डोमेस्टिक मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। रबाडा और बवुमा को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेलना था लेकिन अब ये दोनों ही खिलाड़ी ये मुकाबला नहीं खेलेंगे।
कगिसो रबाडा और टेम्बा बवुमा दोनों को ही भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम में नहीं शामिल किया गया था। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए जरूर टीम में चुने गए थे। इन्हें डरबन में डॉल्फिंस के खिलाफ लायंस के लिए मुकाबला खेलना था लेकिन दोनों ही प्लेयर्स ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया।
इंजरी से जूझ रहे हैं कगिसो रबाडा - रिपोर्ट
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक कगिसो रबाडा इंजरी का शिकार हैं। एक बयान में कहा गया,
टेम्बा बवुमा ने निजी कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेला, जबकि कगिसो रबाडा को निगल है। हालांकि कोच रसेल डोमिंगो इस बात से निराश थे कि ये खिलाड़ी मैच में नहीं खेले।
अगर कगिसो रबाडा की इंजरी ज्यादा गहरी होती है तो फिर साउथ अफ्रीका को बिना अपने पूरे फ्रंटलाइन पेस अटैक के ही मैदान में उतरना पड़ेगा। एनरिक नॉर्ट्जे वर्ल्ड कप के बाद इस टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। लुंगी एन्गिडी भी इंजरी से जूझ रहे हैं और वो भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। गेराल्ड कोएट्जे और मार्को यानसेन को साउथ अफ्रीका के टी20 स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है और ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए ये फर्स्ट क्लास मैच में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही टीमों के प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होंगे।