28 साल की उम्र में कगिसो रबाडा ने किया बड़ा कारनामा, 500 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लेकर स्‍पेशल क्‍लब में मारी एंट्री

South Africa India Cricket
28 साल की उम्र में कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की

भारत (India Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच मंगलवार को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हुआ। भारत ने स्‍टंप्‍स तक 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए। बारिश और खराब रोशनी के कारण स्‍टंप्‍स जल्‍दी घोषित किया गया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 17 ओवर में तीन मेडन सहित 44 रन देकर पांच विकेट लिए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्‍ट क्रिकेट में 14वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए।

28 साल के कगिसो रबाडा ने इस दौरान खास उपलब्धि हासिल करते हुए अपने 500 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट पूरे किए। रबाडा के इससे पहले 495 विकेट थे। उन्‍होंने पहली पारी में पांचवां विकेट लेते ही स्‍पेशल क्‍लब में एंट्री की।

कगिसो रबाडा 500 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बने। इससे पहले शॉन पोलक (823), डेल स्‍टेन (697), मखाया नतिनी (661), एलन डोनाल्‍ड (602), जैक्‍स कैलिस (572) और मोर्ने मोर्केल (535) यह आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं। उल्‍लेखनीय है कि इनके अलावा कोई प्रोटियाज गेंदबाज 300 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

28 साल की उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना वाकई बड़ी बात है। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाली और लंबे समय से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने अब तक टेस्‍ट में 285 विकेट, वनडे में 157 और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 58 विकेट लिए हैं।

कगिसो रबाडा ने 2014 में अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया और अब तक 61 टेस्‍ट में 285 विकेट लिए । इस संख्‍या में बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। इस तेज गेंदबाज ने घर पर अभी तक 178 और बाहर 107 विकेट हासिल किए हैं।

भारतीय टीम की कोशिश बुधवार को ज्‍यादा से ज्‍यादा रन बनाने की होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका की कोशिश भारत को जल्‍द ऑलआउट करने की होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now