Kagiso Rabada Drug Use Suspension: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के आखिरकार आईपीएल 2025 को बीच में छोड़कर अपने देश वापस लौटने की असली वजह का खुलासा हो गया है। रबाडा आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। वह सिर्फ दो मैच खेलने के बाद ही अपने देश वापस लौट आए थे। तब बताया गया था कि रबाडा निजी कारणों के चलते आईपीएल को बीच में छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं। लेकिन इसके पीछे की सच्चाई अब सामने आई है। दरअसल, रबाडा ड्रग टेस्ट में फंसने के चलते दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं।
इसका खुलासा रबाडा ने खुद किया है। SRH के खिलाफ हुए मैच के बाद GT के इस गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन के हवाले से एक बयान जारी किया और बताया कि नशीली दवाई (Recreational drugs) के प्रयोग करने के कारण उनके ड्रग्स टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते उन्हें अचानक IPL 2025 को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और अपने देश लौटना पड़ा। इसी के साथ रबाडा ने बताया कि वो अस्थाई तौर पर निलंबित हैं।
रबाडा ने बयान में कहा,
"जैसा कि खबरों में बताया गया है, मैं हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिक्रिएशन ड्रग्स के इस्तेमाल पर मेरी रिपोर्ट सही नहीं आई है। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है। मैं एक अस्थाई निलंबन की सजा काट रहा हूं और मैं उस खेल में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं जिसे मैं खेलना पसंद करता हूं।"
इस मुश्किल स्थिति में साथ देने के लिए रबाडा ने S ACA, गुजरात टाइटंस, अपने एजेंट और कानूनी सलाहकारों का आभार व्यस्त किया और कहा, 'मैं अकेले इस स्थिति से नहीं गुजर सकता था। मैं अपने एजेंट, सीएसए और गुजरात टाइटंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं एसएजीए और मेरी कानूनी टीम को उनके मार्गदर्शन और परामर्श के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने दोस्तों और परिवार को उनकी समझ और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें, तो रबाडा ने इस ड्रग का इस्तेमाल SA20 2025 के दौरान किया था, जिसमें वह MI की फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा थे।
क्या होता है रिक्रिएशनल ड्रग्स?
ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस बारे में जरूर जानना चाह रहे होंगे कि रिक्रिएशनल ड्रग्स आखिर होता क्या है। आपको बता दें कि रिक्रिएशनल ड्रग्स परफॉरमेंस बढ़ाने वाले ड्रग से अलग होता है और क्रिकेट में इस तरह के ड्रग्स के प्रयोग पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है। इस ड्रग्स के इस्तेमाल करने वाले प्लेयर्स को कई साल तक का बैन भी झेलना पड़ सकता है। रिक्रिएशनल ड्रग्स का प्रयोग सिर्फ हल्की-फुल्की मौज मस्ती के लिए किया जाता है।