कगिसो रबाडा के लिए आईपीएल का मौजूदा सत्र अब तक शानदार रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीकी कगिसो रबाडा को उनके हमवतन एनरिक नॉर्टजेसे अब तक अच्छा साथ मिला है। इस बीच कगिसो रबाडा ने एनरिक नॉर्टजेकी गेंदबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय शीर्ष पायदान पर है। दिल्ली की तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजेने अब तक निरन्तर बेहतर प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली
कगिसो रबाडा की प्रतिक्रिया
कगिसो रबाडा ने एनरिक नॉर्टजेको वास्तविक तेज गेंदबाज बताया है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी एनरिक नॉर्टजेसे अपने तालमेल को लेकर कहा, "हम एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। वह वास्तव में तेज गेंदबाज हैं। मैं उनसे कुछ तकनीकी पहलू सीख सकता हूं। मेरे पास थोड़ा अनुभव है जिसके बारे में मैं उन्हें बता सकता हूं। तेज गेंदबाजी को लेकर हम दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती है।"
एनरिक नॉर्टजेने राजस्थान के खिलाफ अपने पिछले मैच में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद (156.22 किमी/घन्टा) फेंकी। तब से नॉर्टजेअपनी गति को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। रबाडा ने उनकी तेज गति को लेकर कहा," जब हम खेलते हैं तो गेंद की स्पीड के बारे में नहीं सोचते हैं हमारा ध्यान गेंद पर होता है न की स्पीड गन पर।"
बुधवार को राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान पूरे ओवर खेलने के बाद 148/8 का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजेऔर तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली ने अब तक 6 मैच जीत लिए हैं और 12 अंक लेकर अंक तालिका में इस समय शीर्ष स्थान हासिल किया है।