श्रीलंका क्रिकेट ने नियम उल्लंघन के कारण खिलाड़ी को बांग्लादेश से वापस भेजने की घोषणा की

कामिल मिशारा को वापस अपने देश भेजना का निर्णय लिया गया है
कामिल मिशारा को वापस अपने देश भेजना का निर्णय लिया गया है

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने बांग्लादेश दौरे के बीच से अपने एक खिलाड़ी को वापस बुला लिया है। कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन करने के कारण बोर्ड ने यह कार्रवाई की है। कामिल मिशारा (Kamil Mishara) पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्शन लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई टीम फ़िलहाल दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।

बोर्ड की रिलीज में कहा गया कि श्रीलंका क्रिकेट ने कामिल मिशारा को उनके टूर कॉन्ट्रैक्ट में दर्शाए गए खिलाड़ी के आचरण/व्यवहार को नियंत्रित करने वाले नियमों के कथित उल्लंघन के लिए बांग्लादेश से वापस बुलाने का फैसला किया है। इस वजह से मिशारा को तुरंत वापस श्रीलंका भेजा जाएगा। वह मौजूदा बांग्लादेश दौरे की श्रीलंकाई टीम के 18 सदस्यों में शामिल हैं।

बोर्ड ने यह भी कहा है कि मिशारा के वापस आने पर एक डिटेल इन्क्वायरी की जाएगी और देखा जाएगा कि खिलाड़ी ने किन नियमों का उल्लंघन किया है। इसके बाद इस खिलाड़ी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिशारा को इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए चुना गया था। वह चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरुआती टेस्ट में नहीं खेले। इसके बाद उनको दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी श्रीलंकाई प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। अब उनको वापस भेजे जाने की जानकारी सामने आई है।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी 24 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर दिए थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारियां खेली थी। बांग्लादेश ने पहली पारी में 365 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंकाई टीम ने जवाब में खेलते हुए दूसरे दिन के खेल में 2 विकेट पर 143 रनों का स्कोर हासिल किया। पहली पारी के आधार पर वे बांग्लादेश से अभी 222 रन पीछे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now