श्रीलंकाई बल्लेबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा, भारतीय खिलाड़ी से निकले आगे

गल्ले टेस्ट में कामिंडू मेंडिस ने जमाया चौथा शतक (Image Credit: X/@cricbuzz)
कमिंदू मेंडिस ने जमाया चौथा शतक (Image Credit: X/@cricbuzz)

Kamindu Mendis slams 4th Test century in Galle Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिंदू मेंडिस ने शतक जड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया है और उन्होंने अपने पहले सात मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके अलावा केवल 11 पारियों में 4 शतक लगाकर इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपने ही देश के माइकल वनडॉर्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने यह कारनामा करते हुए डॉन ब्रॅडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर डाली।

कमिंदू मेंडिस अब एक विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। विश्व टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए युवा बल्लेबाज अपने पहले सात टेस्ट मैचों में सात बार 50 से अधिक का स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साउद शकील ने यह कारनामा करके दिखाया था और अभी वो पहले नंबर पर हैं।

सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों से निकले आगे

इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने इस सूची में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सईद अहमद और बेसिल बूचर को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दिग्गजों ने यह कारनामा लगातार 6 बार किया था। अब मेंडिस इनसे आगे हो गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट श्रृंखला में कमिंदू मेंडिस ने अच्छी पारियां खेली थीं और शानदार प्रदर्शन करते हुए 113, 74 और 64 रन बनाए थे। 2022 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले इस बल्लेबाज ने टेस्ट में 61 रन बनाए थे। उसके बाद करीब 2 साल तक वह टीम से बाहर रहे। लेकिन साल 2024 में शानदार वापसी करते हुए मेंडिस के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 शतक आए।

खराब शुरुआत के बाद निभाई महत्वपूर्ण साझेदारी

गाले टेस्ट में मेंडिस ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ अच्छी 72 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 106 रन के स्कोर पर 4 खिलाड़ी वापस पवेलियन जा चुके थे। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 302 रन है और पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now