Kamran Akmal on Indian Team Bowling Coach : भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है। बहुत जल्द ही अगले हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान से बड़ी सलाह मिली है। पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल ने सलाह दी है कि बीसीसीआई को चाहिए कि वो गेंदबाजी कोच के तौर पर जहीर खान या आशीष नेहरा की नियुक्ति करें। उन्होंने इसके अलावा गौतम गंभीर की भी काफी तारीफ की।
टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही है। इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा। अगले हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का नाम सामने आ रहा है। उनकी नियुक्ति कोच के तौर पर की जा सकती है। गौतम गंभीर का कोच पद के लिए इंटरव्यू हो चुका है और बस उनकी नियुक्ति का ऐलान होना बाकी है।
कामरान अकमल ने की गौतम गंभीर की तारीफ
वहीं गौतम गंभीर और भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच को लेकर कामरान अकमल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे और उनकी कोचिंग में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद वो केकेआर के मेंटर बने और टीम चैंपियन बन गई। गंभीर को क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है और हम काफी साथ रहे हैं। हम लोग साथ में खाना खाते थे और काफी बात करते थे। हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं और टच में हैं। उन्हें जरुर भारतीय टीम का कोच होना चाहिए और आशीष नेहरा या जहीर खान को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर के पास आईपीएल में कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। उनकी कोचिंग में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का टाइटल जीता था। वो केकेआर टीम के मेंटर थे। उन्होंने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया था। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए कुछ शर्त भी रखी है। वो अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग प्लेयर चाहते हैं।