इंग्लैंड का ये खिलाड़ी यासिर शाह की एक उंगली के बराबर भी नहीं है, दिग्गज क्रिकेटर ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

England v Pakistan: Day 1 - Third Test #RaiseTheBat Series
England v Pakistan: Day 1 - Third Test #RaiseTheBat Series

पाकिस्तान के प्रमुख लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और इसको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि यासिर शाह जैसे दिग्गज गेंदबाज को बाहर बैठाना सही नहीं है। कामरान अकमल ने इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच का उदाहरण दिया कि किस तरह से इंग्लिश टीम उनका प्रयोग कर रही है और पाकिस्तान ने यासिर शाह को बाहर बैठा रखा है।

यासिर शाह को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया था। वो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। यासिर की जगह इंग्लैंड सीरीज में अबरार अहमद को मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी वजह से यासिर को न्यूजीलैंड सीरीज में भी सेलेक्ट नहीं किया गया।

यासिर शाह जैसा स्पिनर किसी भी टीम के पास नहीं है - कामरान अकमल

यासिर शाह को सेलेक्ट नहीं किए जाने से कामरान अकमल खुश नहीं हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

यासिर शाह हमारे मैच विनर खिलाड़ी हैं और उनके पास अनुभव भी है लेकिन इसके बावजूद उन्हें साइड लाइन कर दिया गया। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्होंने गलत क्या किया। बस केवल एक या दो मैचों में वो परफॉर्म नहीं कर पाए थे और इसके बाद उन्हें पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया गया। आपने पिछली सीरीज में भी उन्हें नहीं खिलाया। आपको उनका फायदा उठाना होगा। दुनिया के किसी भी टीम के पास अभी ऐसा स्पिनर नहीं है। जैक लीच को इंग्लैंड टीम यूज कर रही है, वो यासिर शाह के एक उंगली के बराबर नहीं हैं। हालांकि फर्क मानसकिता का है क्योंकि पाकिस्तान ने ये तय कर लिया है कि वो यासिर शाह को नहीं खिलाएंगे।

Quick Links