पाकिस्तान को भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए - दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान 

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना पड़ सकता है
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना पड़ सकता है

2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन टूर्नामेंट का पूरी तरह से उनके देश में होना आयोजित होना संभव नहीं लग रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण बीसीसीआई (BCCI) का भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना करना है। ऐसे में चर्चा चल रही है कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करते हुए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है लेकिन मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही होंगे। हालाँकि, इस चीज को लेकर पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने गुस्सा जाहिर किया है और उन्होंने कहा कि अगर भारत नहीं आता है तो फिर हमें भी अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए वहां नहीं भेजना चाहिए। कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने दी है।

एशिया कप के वेन्यू पर अंतिम फैसला मार्च तक के लिए टाल दिया गया है लेकिन यह तय है कि भारत पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा। दिसंबर 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए रमीज राजा ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के बीसीसीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व कप से हटने की धमकी दी थी। हालाँकि, नए अध्यक्ष नजम सेठी ने मामले को सरकार पर छोड़ा है।

जानिये पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने को लेकर कामरान अकमल ने क्या कहा

नादिर अली के पोडकास्ट पर कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान का भी सम्मान है और अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम एशिया कप से हटती है तो उन्हें भारत नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा,

पाकिस्तान को निश्चित रूप से एशिया कप खेलना चाहिए, भले ही यह यूएई में खेला जाए। लेकिन देखिए, अगर भारतीय पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं तो हमें उनके खिलाफ वर्ल्ड कप मैच भी नहीं खेलना चाहिए। हमें वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाना चाहिए। हालांकि फैसला आईसीसी और पीसीबी के हाथों में है, लेकिन हमारे पास कुछ सम्मान भी है, और हम वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। यह मुद्दा दो बोर्डों के बीच का नहीं है, यह दोनों सरकारों के हाथों में है।

Quick Links