कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के एप्रोच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान काफी निगेटिव एप्रोच के साथ टेस्ट मैचों में खेलता है और इस तरह से वो टेस्ट मुकाबलों में सफल नहीं हो पाएंगे।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के आखिरी सेशन में पारी डिक्लेयर करके मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी लेकिन इसके बावजूद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
कामरान अकमल ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के एप्रोच पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक ऐसी पिचें तैयार की जानी चाहिए जिसके ऊपर गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सके। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कामरान अकमल ने कहा,
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का एप्रोच काफी निगेटिव है। जिस तरह की पिचें हम तैयार कर रहे हैं वो सही नहीं है। अपने घर में पिछले सात टेस्ट मैचों के दौरान हमने बल्लेबाजों की मददगार पिचें बनाईं लेकिन गेंदबाजों को भी कॉन्फिडेंस देना जरूरी है।
पाकिस्तान में फास्ट बॉलर्स के हिसाब से पिचें तैयार की जानी चाहिए - कामरान अकमल
कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान को हरी घास वाली पिच तैयार करनी चाहिए ताकि तेज गेंदबाज उसका फायदा उठा सकें। पाकिस्तानी गेंदबाज न्यूजीलैंड से ज्यादा तेज हैं और वो ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,
जब आपके स्पिनर्स इतने सारे ओवर डालेंगे तो फिर आप 20 विकेट कैसे चटका पाएंगे। हमें घास वाली पिचों पर खेलना चाहिए क्योंकि हमारे गेंदबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों से ज्यादा तेज डालते हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को बुरी तरह से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने का उनके ऊपर काफी दबाव है।