पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को बैक किया है। उनका कहना है कि एक बार फॉर्म में वापस आने के बाद विराट कोहली को रोकना मुश्किल होगा। गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय करियर में सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं। कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी कोहली के लिए बयान दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार किरमानी ने कहा है कि विराट कोहली के पास काफी अनुभव है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए। एक बार जब कोहली फॉर्म में लौटेंगे तो उन्हें रोका नहीं जा सकेगा। वह गेम-चेंजर हो सकते हैं। कोहली जैसा अनुभवी और क्षमताओं वाला खिलाड़ी विश्व कप टीम में शामिल होने का हकदार है।
किरमानी ने यह भी कहा कि यहां भारतीय टीम में कड़ा मुकाबला है। देखिए, विराट की जगह कोई और होता तो अब तक उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता। लेकिन मुझे लगता है कि एक स्थापित खिलाड़ी को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।
विराट कोहली के लिए पाकिस्तान के कामरान अकमल ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली को सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। उनका विश्वास, खेल के प्रति उनका जुनून ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। क्या आपको लगता है कि एक खिलाड़ी जिसके पास 70 शतक हैं, वह उन लोगों की बात सुनेगा जो उसे बाहर करने के लिए कह रहे हैं? 1-2 मैच खेल चुके लोग अब उन पर राय दे रहे हैं। मैं सिर्फ हंस सकता हूं।गौरतलब है कि विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कई तरह की बातें देखने को मिल रही हैं। उनके टीम में स्थान को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि काफी लोग उनके सपोर्ट में भी आए हैं।