वेस्टइंडीज दौरे के चार टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी वाली इस टीम में तीन साल बाद कामरान अकमल की वापसी हुई है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद को भी टीम में वापस बुलाया गया है। जनवरी में टीम की कप्तानी करने वाले अजहर अली को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इंज़माम-उल-हक़ की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय और एकदिवसीय मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मोहम्मद आमिर को टी20 मुकाबलों में आराम दिया गया है और टीम में पांच नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। उमर अकमल को फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने के कारण टीम में जगह नहीं दी गई है। नए खिलाड़ियों में बल्लेबाज फखर ज़मान और लेग स्पिनर शादाब खान को पीएसएल में बढ़िया प्रदर्शन करने का फायदा मिला है। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज आसिफ ज़ाकिर को भी एक्दिवासोय टीम में मौका दिया गया है। बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद असग़र और फहीम अशरफ को भी टीम में शामिल किया गया है। सिर्फ टी20 मैचों के लिए मोहम्मद नवाज़, सोहैल तनवीर, रुम्मान रईस और उस्मान खान को टीम में जगह दी गई है। सिर्फ एकदिवसीय मैचों के लिए आसिफ ज़ाकिर के अलावा फहीम अशरफ, जुनैद खान और मोहम्मद असग़र टीम में शामिल हैं। कप्तान सरफ़राज़ अहमद के अलाबा अहमद शहजाद, कामरान अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, फखर ज़मान, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली और वहाब रियाज़ दोनों टीमों में शामिल हैं। पिछली बार 2014 वर्ल्ड टी20 में दिखे कामरान अकमल को घरेलू सीजन और पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है। अहमद शहजाद ने भी घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया था और शरजील खान के प्रतिबंधित होने के कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज दौरे में सबसे पहले चार टी20 खेलेगी, जिसकी शुरुआत 26 मार्च से होगी। इसके बाद एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।