भारत के जैसे दो टीम बनाने को लेकर पाकिस्तान को दिग्गज ने किया ट्रोल, बोले - "पहले एक तो बना लो" 

Pakistan v South Africa: Group B - ICC Champions Trophy
Kamran Akmal - Pakistan cricket board (Image - Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की बेंच स्ट्रेंथ पिछले कुछ सालों में काफी मजबूत हो गई है। यही कारण है कि भारत के पास इस वक्त इतने सारे बढ़िया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं कि एक साथ कई टीमें उतार सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने भी पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मॉडल में काफी बदलाव किए हैं।

पाकिस्तान के एक टीवी शो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की टीम भी इंडियन मॉडल को फॉलो करके 2 टीम बना सकती है या नहीं। इस सवाल के जवाब में पूर्व विकेटकीपर ने ऐसा जवाब दिया कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

कामरान अकमल ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कामरान अकमल ने इसके जवाब में कहा कि, पहले आप एक तो पूरी कर लें। कामरान के कहने का मतलब था कि पाकिस्तान को पहले एक टीम तो पूरी और ठीक से बना लेनी चाहिए, उसके बाद इंडिया की तरह 2 या 3 टीम के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा,

2018-19 के पहले आप 2-3 टीम बना सकते थे। उस वक्त आपकी घरेलू क्रिकेट बढ़िया कंडीशन में थी। उस टाइम पाकिस्तान की क्षेत्रीय क्रिकेट काफी अच्छी थी, लेकिन अब पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट सिस्टम बिल्कुल खराब हो गया है। तो अब तो एक टीम बनाना भी मुश्किल है। कोई एक इंसान अपने विज़न के हिसाब से पूरे देश की क्रिकेट को नहीं चला सकता है। पाकिस्तान में 6 टीमों का फायदा होता तो फवाद आलम 11 सालों के बाद टीम में वापसी ना कर रहे होते।

कामरान ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा.

भारतीय क्रिकेट का सिस्टम काफी स्ट्रांग है। उनकी घरेलू क्रिकेट काफी अच्छी है, जिसका फायदा उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को मिल रहा है। रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी को कौन तोड़ सकता था, लेकिन उनकी बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत है कि उन्हें धवन को बाहर बैठाना पड़ रहा है, जिसने वनडे में 15-20 शतक बनाए हुए हैं।
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar