पाकिस्तान में भी छाए मुशीर खान, पूर्व क्रिकेटर ने PCB को भारतीय बल्लेबाज का वीडियो देखने की दी सलाह

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Kamran Akmal Slams PCB: वर्तमान में भारतीय टीम क्रिकेट जगत में जहां सफलता के झंडे गाड़ रही है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान का क्रिकेट में डाउनफॉल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भारत का घरेलू क्रिकेट भी लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी वजह से आज टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ये बात पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही। इस वजह से वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सुनाने का मौका नहीं छोड़ रहे। इस कड़ी में कामरान अकमल का नाम भी जुड़ गया है। अकमल ने बांग्लादेश से बुरी तरह से सीरीज हारने के बाद चैंपियंस कप का आयोजन करने के लिए पीसीबी को निशाने पर लिया है और इसे पैसों की बर्बादी बताया है।

कामरान अकमल ने पीसीबी की खोली पोल

अकमल ने दलीप ट्रॉफी की तुलना अपने देश के घरेलू टूर्नामेंट से की है। अपने यूट्यूब चैनल पर इस संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पीसीबी के अधिकारियों को कमरे में बंद करके मुशीर खान की पारी दिखाने की जरूरत है। दलीप ट्रॉफी में उसने 181 रन की बेहतरीन पारी खेली। अधिकारियों को समझने की जरूरत है कि खिलाड़ी ऐसे बनते हैं। मेरे मुताबिक चैंपियंस कप पैसों के साथ-साथ समय की भी बर्बादी है। इन फैसलों की वजह से बच्चों की सोच खराब हो जाएगी और उनके अंदर इस खेल को देखने की रूचि खत्म हो जाएगी।'

बता दें कि पीसीबी ने चैंपियंस वनडे कप टूर्नामेंट की शुरुआत की है, जिसमें 5 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितम्बर से होगी और सभी टीमों के स्क्वाड की भी घोषणा हो चुकी है। कामरान अकमल के अलावा कई अन्य पूर्व खिलाड़ी भी पीसीबी के इस फैसले को समझ पाने में नाकाम रहे हैं। ज्यादातर क्रिकेटरों का मानना है कि पीसीबी को टेस्ट फॉर्मेट में टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए, लेकिन वह वनडे टूर्नामेंट लेकर आए हैं।

मुशीर खान ने अपनी शानदार पारी से जीत दिल

19 वर्षीय मुशीर खान रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद अब दलीप ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं। इंडिया ए के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 373 गेंदों में 181 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही बी टीम पहली पारी में 321 रन बना पाई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now