'भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के साथ ही दो और टीमें बनाकर सफेद गेंद सीरीज भी होनी चाहिए'

India v England - 1st T20 International
India v England - 1st T20 International

पाकिस्तान (Pakistan) के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) को लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ दो अन्य टीमें बनाकर सफेद गेंद सीरीज भी खेली जानी चाहिए। अकमल का कहना है कि भारत (India) और इंग्लैंड (England) दोनों टीमों में ही गहराई है। ऐसे में बीसीसीआई और ईसीबी को दो अलग-अलग टीमों को एक समय पर मैदान पर उतारना चाहिए।

यूट्यूब पर एक वीडियो में कामरान अकमल ने कहा कि इस नए रूप वाली भारतीय टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। ईसीबी और बीसीसीआई को अब टेस्ट सीरीज के समानांतर सफेद गेंद की सीरीज कराने के बारे में सोचना चाहिए। उनके पास दो-दो टीमें बनाने की क्षमता है और वे किसी दूसरे देश के साथ सफेद गेंद क्रिकेट खेल सकते हैं। इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आत्मविश्वास और अनुभव मिलेगा।

कामरान अकमल का पूरा बयान

अकमल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि इंग्लैंड सीरीज की तैयारी कर रहे भारतीय खेमे में कई तरह की चोट की चिंता है। पहले शुभमन गिल चोटिल हुए, फिर सुंदर भी चोटिल हुए। कप्तान कोहली की पीठ में जकड़न थी और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पहले टेस्ट से बाहर होते हैं या नहीं। रहाणे को हैमस्ट्रिंग की समस्या है इसलिए इन 2-3 खिलाड़ियों के बिना भारत के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं।

New Zealand v Pakistan
New Zealand v Pakistan

गौरतलब है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही मुख्य भारतीय टीम कई चोटों से जूझ रही है। शुभमन गिल के पिंडली की चोट के कारण बाहर होने के बाद, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर भी काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में लगी चोटों के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजने का निर्णय लिया है। दोनों खिलाड़ियों को विकल्प के रूप में इंग्लैंड भेजा जाएगा। हालांकि तीन खिलाड़ियों को भेजने की बातें भी सामने आई है लेकिन तीसरे नाम के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। शॉ और सूर्यकुमार के बारे में भी बोर्ड ने पुष्टि नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को इंग्लैंड भेजा जाएगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications