दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह पर टिम साउदी को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाया गया है। केन विलियमसन अब केवल वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही टीम की अगुवाई करेंगे और टेस्ट मैचों में वो टीम के कप्तान नहीं होंगे।
केन विलियमसन ने 2106 में ब्रेंडन मैक्कलम के बाद टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कीवी टीम की 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें से 22 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई। हालांकि अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है जो काफी चौंकाने वाला है।
वर्कलोड की वजह से केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी
विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी उनके लिए काफी सम्मान की बात रही। उन्होंने कहा,
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही। टेस्ट क्रिकेट ही गेम की असली जान है और इसमें कप्तानी करते हुए जो चुनौतियां मेरे सामने आईं उसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया। कप्तानी से मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह का वर्कलोड बढ़ता है और इसी वजह से करियर के इस स्टेज पर आकर मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट से मेरी बात हुई और इसके बाद मैंने फैसला किया कि अगले दो वर्ल्ड कप को देखते हुए सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी सही रहेगी।
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम ने काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल की। उनकी कप्तानी में टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची। इसके अलावा भारत को हराकर उन्होंने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता।
केन विलियमसन की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस हाल ही में उतना अच्छा नहीं रहा था। शायद यही वजह है कि उनके ऊपर दबाव काफी बढ़ गया था और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ दी।