Kanpur Pitch Curator Big Statement About Umpires : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बारिश की वजह से लगातार दो दिन का खेल रद्द हो गया है। एक भी गेंद इन दो दिन के दौरान नहीं डाली जा सकी। हालांकि रविवार को बरसात नहीं हुई लेकिन इसके बावजूद खेल नहीं हो पाया। इसी वजह से ड्रेनेज सिस्टम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं मैच ना हो पाने के लिए पिच क्यूरेटर ने अंपायरों पर बड़ा आरोप लगाया है।
कानपुर टेस्ट मैच में केवल पहले दिन ही थोड़ा-बहुत खेल हुआ था। अभी तक कुल मिलाकर 35 ओवर का खेल ही हुआ है और बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। इसके बाद से दूसरे और तीसरे दिन का खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया। अगर चौथे दिन भी बरसात हुई तो फिर एक बार खेल होना मुश्किल है।
अंपायरों ने हमें नहीं बताया कि दिक्कत कहां है - पिच क्यूरेटर
फैंस इस बात से गुस्सा हैं कि तीसरे दिन बरसात नहीं हुआ लेकिन इसके बावजूद खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और आखिर में तीसरे दिन के खेल को रद्द घोषित कर दिया गया। वहीं इस बारे में पिच क्यूरेटर ने अंपायरों को ही दोषी ठहराया है। आईएनएस की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
उन्होंने हमें इंस्पेक्शन के लिए तीन अलग-अलग टाइम दिए लेकिन हमें कभी भी नहीं बताया कि दिक्कत क्या है। उन्होंने बिल्कुल भी नहीं बताया कि कौन सा एरिया गीला है और किस तरह की दिक्कत है। मैंने उनसे कहा कि आप मैच स्टार्ट कर सकते हैं और अगर कुछ दिक्कत हो तो हमें बताइए।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने 280 रनों के विशाल अंतर से जीता था। टीम इंडिया की कोशिश लगातार दूसरा मैच जीतते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करने की थी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। अब इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के आसार ज्यादा बढ़ गए हैं। अब अगर बाकी दो दिन का खेल होता भी है तो नतीजा निकलना मुश्किल होगा।