कन्नड़ फिल्म 'कंतारा' (Kantara) इन दिनों चर्चा में है, जो रिलीज होने के लगभग एक महीने के बाद भी बॉक्स ऑफिस में लगातार सफल हो रही है। इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) अपनी सुपरहिट फिल्म के प्रचार में अब भी कोई ढील नहीं दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) से मुलाकात की है।
डीविलियर्स इन दिनों भारत आये हुए हैं और बेंगलुरु में रुके हुए हैं। ऐसे में ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डीविलियर्स के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो जोर से 'कंतारा' बोलते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करने के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'आज रियल 360 से मिला। सुपरहीरो फिर से बेंगलुरु में वापस लौटा है।'
इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है और काफी शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
बतातें चलें कि डीविलियर्स लम्बे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेले हैं। उनका बेंगलुरु से गहरा रिश्ता है और वह अपनी टीम के लिए कई यादगार मैच खेल चुके हैं। डीविलियर्स हाल ही में भारत आये हैं। RCB ने बीते 03 नवंबर को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें डीविलियर्स को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इस मैदान पर कई मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं। निश्चित तौर पर उनकी कई यादें इस मैदान से जुड़ी हुई होंगी।
इसी साल RCB ने डीविलियर्स को अपनी 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया था। यह पहला मौका था जब लीग की किसी फ्रेंचाइजी ने किसी खिलाड़ी को 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया है। डीविलियर्स के अलावा क्रिस गेल को भी यह सम्मान दिया गया था। इस घोषणा के दौरान डीविलियर्स वर्चुअल तरीके से फ्रेंचाइजी से जुड़े थे