Create

"कपिल देव का इंडियन क्रिकेट में सबसे बड़ा योगदान ये था कि उन्होंने फास्ट बॉलिंग को सेक्सी बनाया"

Nitesh
कपिल देव
कपिल देव

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन एग्नेव ने भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इंडियन क्रिकेट में कपिल देव का सबसे बड़ा योगदान क्या रहा। जोनाथन के मुताबिक कपिल देव ने इंडिया में फास्ट बॉलिंग को "सेक्सी" बना दिया।

कई सारे क्रिकेट दिग्गजों और पत्रकारों ने आईसीसी के हाल ऑफ फेम सीरीज में कपिल देव के इंडियन क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में बात की। जोनाथन एग्नेव ने भी कपिल देव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने आईसीसी के वीडियो में कहा "जब भी मैं कपिल देव के सामने आया वो स्माइल के साथ मुकाबला खेलते थे। मेरे हिसाब से इंडियन क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा योगदान फास्ट बॉलिंग को सेक्सी बनाना है। वो इंडियन क्रिकेट में एक नया मोड़ लेकर आए।"

ये भी पढ़ें: "उम्मीद करता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट की अभी भी अहमियत है और IPL से पहले इसे प्राथमिकता दी जाती है"

वसीम अकरम और स्टीफन फ्लेमिंग ने भी कपिल देव को लेकर दी प्रतिक्रिया

वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी कपिल देव की काफी तारीफ की और उन्हें गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा "400 से ज्यादा विकेट, 5000 प्लस रन और 250 प्लस वनडे विकेट। मेरे लिए वो एक सच्चे गेम चेंजर हैं।"

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कपिल देव मुश्किल से मुश्किल हालात में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते थे और इसी वजह से वो इतने महान प्लेयर बने। उन्होंने कहा "वो एक बेहतरीन क्रिकेटर थे और इंडियन क्रिकेट में उनका योगदान शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। भारत में फास्ट बॉलर होना आसान नहीं है लेकिन कपिल देव ने सालों तक ऐसा किया। उनके रिकॉर्ड दिखाते हैं कि उनकी फिटनेस और क्षमता कितनी थी। वो भारत को क्रिकेटिंग मैप पर लेकर आए।"

ये भी पढ़ें: "IPL की शुरुआत दोबारा होने पर आरसीबी के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment