मुझे हार्दिक पांड्या के लिए हमेशा डर लगा रहता है, कपिल देव ने बताई बड़ी वजह

Nitesh
हार्दिक पांड्या कई बार इंजरी का शिकार हो चुके हैं
हार्दिक पांड्या कई बार इंजरी का शिकार हो चुके हैं

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को लेकर हमेशा उनको डर लगा रहता है कि कहीं वो इंजरी का शिकार ना हो जाएं। कपिल देव के मुताबिक हार्दिक पांड्या बहुत जल्द चोटिल हो जाते हैं और इसी वजह से उनको लेकर एक डर बना रहता है।

हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो अपने करियर में वो अभी तक कई बार इंजरी का शिकार हो चुके हैं। सबसे बड़ी इंजरी उनको एशिया कप के दौरान हुई थी और इसके बाद उनका टेस्ट करियर भी काफी प्रभावित हुआ। हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर उसके बाद कभी नहीं उबर पाया। इसके अलावा भी पांड्या कई बार चोटिल हुए हैं।

हार्दिक पांड्या काफी जल्द चोटिल हो जाते हैं - कपिल देव

कपिल देव हमेशा से ही हार्दिक पांड्या की इजंरी को लेकर बात करते रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने पांड्या की चोट को लेकर चिंता जाहिर की है। एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "चोट हर एक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है। मुझे उम्मीद है कि स्थिति सुधरेगी। मुझे हमेशा हार्दिक पांड्या के लिए डर लगा रहता है। वो काफी जल्दी चोटिल हो जाते हैं। अगर ये खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें तो भारत काफी बेहतरीन टीम बन सकती है।"

भारतीय टीम की अगर बात करें तो कई खिलाड़ी इस वक्त चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। टीम इंडिया को इस साल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है और उसे देखते हुए इन खिलाड़ियों के फिटनेस की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। लगभग आधी टीम इस वक्त इंजरी का शिकार है और इसी वजह से टीम की समस्याएं बढ़ गई हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now