Kapil Dev celebrates 66th birthday today: भारत के पूर्व महान कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का आज जन्मदिन है। कपिल 66 साल के हो चुके हैं। 1983 में उनके कप्तानी में ही भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था और उसके बाद देश में क्रिकेट का विकास काफी तेजी से हुआ। कपिल देव ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 131 मैच खेले हैं और इस दौरान एक बेहद शानदार उपलब्धि भी उनके नाम रही है।
अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान कपिल को केवल एक मैच के लिए ही ड्रॉप किया गया। इसके अलावा उन्होंने सारे मैच लगातार खेले थे। भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद कपिल ने लगातार 66 मुकाबले खेले थे और इसके बाद उन्हें लापरवाही से बल्लेबाजी करने के लिए टीम से निकाला गया था। इसके बाद उन्होंने फिर से भारत के लिए लगातार 65 टेस्ट मुकाबले खेले। कपिल को टीम से ड्रॉप करने वाले कप्तान सुनील गावस्कर थे।
कपिल देव को ड्रॉप करने के लिए सुनील गावस्कर को पड़ी गालियां
1984 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार मिली थी। ये मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन फिर इंग्लैंड इसे जीतने में सफल रही थी। सीरीज में भारत के कप्तान सुनील गावस्कर थे और उन्हें लगा कि कपिल के लापरवाही से बल्लेबाजी करने के कारण ही टीम को हार मिली है। इसी वजह से उन्होंने कोलकाता में अगले टेस्ट के लिए कपिल को टीम से ड्रॉप कर दिया।
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में क्राउड बेकाबू हो गई जब उसे पता चला कि कपिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने "नो कपिल नो टेस्ट" के बैनर लहराए और खूब हंगामा किया। किसी तरह यह मैच तो हो गया, लेकिन गावस्कर को दर्शकों की खूब गालियां सुननी पड़ी। गावस्कर इतने अधिक परेशान हुए कि उन्होंने फिर कोलकाता में नहीं खेलने की कसम तक खा ली थी। अगले मैचों के लिए कपिल को दोबारा टीम में चुन लिया गया था।