पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रहे कई विदेशी खिलाड़ी हुए बीमार, टीम को लगा बड़ा झटका

कराची किंग्स टीम (Photo Credit -  Karachi Kings Twitter)
कराची किंग्स टीम (Photo Credit - Karachi Kings Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स टीम (Karachi Kings) को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब टीम के 13 खिलाड़ी बीमार हो गए। ये सभी खिलाड़ी फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से एक खिलाड़ी की हालत तो इतनी खराब हो गई कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। इन 13 प्लेयर्स में कई सारे विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो कराची किंग्स के लिए खेल रहे थे।

कराची किंग्स को अपने होम ग्राउंड में एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पीएसएल के 16वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस टार्गेट को जेसन रॉय और शेरफेन रदरफोर्ड की धुआंधार पारियों की बदौलत आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ छक्के-चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह कराची को एक और हार का सामना करना पड़ा।

कराची किंग्स के खिलाड़ी फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार

जियो न्यूज के मुताबिक इससे पहले जेम्स विंस और डेनियल सैम्स ने फूड प्वॉइजनिंग की वजह से ही मैच नहीं खेला था। इसके बाद मीर हमजा, अरफात मिन्हास और तबरेज शम्सी भी बीमार पड़ गए। इसके अलावा ल्युइस डी प्लोय को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था और उन्होंने क्वेटा के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया। वहीं तबरेज शम्सी भी क्वेटा के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।

आपको बता दें कि फूड प्वॉइजनिंग का शिकार होने वाले सभी 13 खिलाड़ियों के नाम तो सामने नहीं आए थे लेकिन कराची किंग्स की तरफ से ये कहा गया था कि वो क्वेटा के खिलाफ अपनी मजबूत टीम उतारेंगे। हालांकि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में टीम को पांच विकेटों से शिकस्त मिली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now