PSL के आगाज से पहले ही कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका, कई सारे स्टार खिलाड़ी नहीं रहेंगे उपलब्ध

तबरेज शम्सी सिर्फ पहले 6 मैच में ही खेल पाएंगे
तबरेज शम्सी सिर्फ पहले 6 मैच में ही खेल पाएंगे

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन का आगाज अभी नहीं हुआ है और उससे पहले ही कराची किंग्स को कई बड़े झटके लग चुके हैं। खिलाड़ियों की उपलब्धता उनके लिए एक बड़ा चिंता का विषय बन गई है। साउथ अफ्रीका के प्रमुख स्पिनर तबरेज शम्सी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। शम्सी केवल टूर्नामेंट के पहले हाफ के लिए ही उपलब्ध रहेंगे और इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका लौटना होगा। वहीं प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी जेमी ओवर्टन ने पूरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है, जबकि राशिद खान ने बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो इस बार पीएसएल में नहीं खेल पाएंगे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सभी कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स की एनओसी पर रोक लगा दी है। इसी वजह से शम्सी को साउथ अफ्रीका लौटना होगा और 9 मार्च से शुरु हो रही डोमेस्टिक टी20 लीग में खेलना होगा। वो कराची किंग्स के लिए पहले छह मैचों में ही खेल पाएंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस फैसले से दक्षिण अफ्रीका के अन्य खिलाड़ियों के ऊपर भी असर पड़ेगा और उनका भी पूरे टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है।

जेमी ओवर्टन को काउंटी टीम ने एनओसी देने से किया मना

वहीं जेमी ओवर्टन की अगर बात करें तो उन्हें उनकी काउंटी टीम सरे ने एनओसी देने से मना कर दिया था। टीम चाहती थी कि 5 अप्रैल से शुरु होने वाले इंग्लिश रेड बॉल सीजन के लिए ओवर्टन पूरी तरह फिट रहें और इसी वजह से उनके पीएसएल में खेलने पर रोक लगा दी गई। हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी20 में भी हिस्सा लिया था, जहां पर वो थोड़ा चोटिल हो गए थे। जबकि हाल ही में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने इंजरी की वजह से पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया था।

वहीं कराची किंग्स की टीम तबरेज शम्सी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज और अराफात मिन्हास जैसे प्लेयर्स को साइन कर सकती है। ये तीनों खिलाड़ी टीम के रडार पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now