Hindi Cricket News: करीना कपूर ने मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का किया अनावरण

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ करीना कपूर
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मेलबर्न में टी20 ट्रॉफीज का अनावरण किया। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में मेंस और वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और करीना कपूर ने मेलबर्न में ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर बेहद खुशी जताई और इसे एक सम्मान की बात बताया।

करीना कपूर ने कहा कि मैं इस ग्लोबल इवेंट का हिस्सा बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। जितनी भी महिलाएं अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व इस टूर्नामेंट में कर रही हैं मैं उनका हौसला बढ़ाना चाहती हूं। इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन सभी को देखना काफी शानदार है। करीना ने आगे कहा कि वे सभी दूसरों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि मेरे स्वर्गीय ससुर मंसूर अली खान दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक थे और उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की। मेरे लिए इस ट्रॉफी का अनावरण करना काफी सम्मान की बात है।

ये भी पढ़ें: अब रणजी ट्रॉफी खेलेंगे हॉन्गकॉन्ग के पूर्व कप्तान अंशुमन रथ, टीम इंडिया में बनाना चाहते हैं जगह

आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से होगा। उसके बाद उसी साल अक्टूबर में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पहला मैच 25 अक्टूबर को मेलबर्न में वर्तमान चैंपियन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था। कार्लोस ब्रैथवेट ने लगातार 4 गेंद पर 4 छक्के लगाकर कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी थी।

हालांकि उसके बाद 2018 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं हो पाया और अब अगले साल इसका आयोजन होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता